क्विक रिलीज बेंच वाइस
इस वाइस में स्पिण्डल जिस नट में चलता है वह नट दो हाफ में बना होता है। इस नट के दोनों हाफ खोलने के लिए स्पिण्डल लीवर के पास में ही क्विक रिलीज लीवर (quick release lever) लगा होता है।
इस लीवर को दबाने पर नट खुल जाता है तथा स्पिण्डल (spindle) को बिना घुमाए ही चलित जबड़ा को अन्दर या बाहर धकेला जा सकता है। इस वाइस के स्पिण्डल तथा नट में बटरैस चूड़ी (butress threads) कटी होती है जिनका कोण 45° होता है। यह वाइस विभिन्न आकार के जॉब बार-बार पकड़ने के लिए बहुत लाभदायक है। और यह भारी कार्यों के लिए अधिक उपयोगी (uses) है।