in Fitter Theory
edited
हैण्ड वाइस के बारे में समझाइए

1 Answer

0 votes

edited

हैण्ड वाइस

इस वाइस की बनावट लैग वाइस (leg vice) के समान ही होती है, परन्तु यह साइज में बहुत छोटी होती है। इसमें साइज में छोटे जॉबों (small job) को पकड़ा जाता है। और इसको जॉब के साथ हाथ में पकड़कर प्रयोग में लाया जाता है, इसलिए इसे हैण्ड वाइस (hand vice) कहते हैं।

इसके दोनों जबड़े एक सिरे पर कब्जा जोड़ बनाते हैं, तथा दूसरे सिरे पर जॉब की पकड़ मजबूत करने के लिए जबड़े (jaw) को दाँतेदार बनाया जाता है। और दोनों जबड़ो के बीच एक पत्ती स्प्रिंग (one leaf spring) होती है। जॉब को पकड़ने के लिए एक विंग नट का प्रयोग किया जाता है। spring

मैटेरियल

यह पूरी वाइस माइल्ड स्टील (mild steel) की बनी होती है।

साइज

यह मार्केट में 125-150 मिमी तक की लम्बाई तथा 40-44 मिमी तक की चौड़ाई में मिलती है।

उपयोग

इसका उपयोग छोटे जॉब जैसे उपकरण सैक्शन, चाबी (key) बनाने आदि के लिए किया जाता है।

Related questions

Category

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...