लैग वाइस
इस वाइस में एक लम्बी टाँग (long leg) होती है, जिसके ऊपरी सिरे में स्थिर जबड़ा होता है तथा निचला सिरा जमीन तक जाकर एक लकड़ी (wood) के लट्ठे पर टिका होता है। इसको किसी मजबूत व भारी मेज (table) के ऊपर कस दिया जाता है। इसकी बड़ी टाँग से एक छोटी टाँग कब्जे जोड़ के द्वारा जुड़ी रहती है, जिसके ऊपरी भाग में चल जबड़ा (movable jaw) होता है।
यह चल जबड़ा एक स्पिण्डल के द्वारा स्थिर जबड़े के सापेक्ष आगे-पीछे चलता है। यह स्पिण्डल (spindle) स्थिर जबड़े में लगे नट में गति करता है।
मैटेरियल
यह वाइस माइल्ड स्टील (mild steel) की बनी होती है, तथा इसके जबड़े स्टील प्लेट (steel plate) के वैल्ड किए होते हैं।
उपयोग
इसका उपयोग ब्लैकस्मिथी तथा बॉयलर शॉप (Blacksmith and Boiler Shop) में भारी जॉबों को पकड़ने के लिए किया जाता है।