बौद्धिक क्रांति पुनर्जागरण काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटना थीं प्राचीन साहित्य का अध्ययन बौद्धिक क्रांति का मुख्य कारण था प्राचीन साहित्य के अध्ययन से लोगों को एक नई संस्कृति नए विचार और जीवन के प्रति नया दृष्टिकोण मिला अब प्रत्येक चीज को तर्क की कसौटी पर परखा जाने लगा पुनर्जागरण में एक ओर जहां प्राचीन यूनान एवं रोम की सभ्यताओं को आधार माना गया वहीं दूसरी ओर एक प्रगतिशील भविष्य के निर्माण की आधारशिला भी रखी गई इसने ऐसे समाज की स्थापना को प्रोत्साहित किया जहां मनुष्य मध्ययुगीन बंधनों से अपने को मुक्त कर सकें तथा धर्म केंद्रित समाज के स्थान पर मानव केंद्रित समाज की स्थापना हो
Stay updated via social channels