युटोपिया
युटोपिया एक लेटिन शब्द है। जिसके मायने एक ऐसा आदर्श टापू या दुनिया जहां सब कुछ आदर्श हो।सामाजिक समरसता,आर्थिक समानता, अपराध हीन समाज आदि को समाहित करती हुई एक काल्पनिक. दुनिया जहां सब.कुछ रामराज्य की तरह त्यागमयी एवं आदर्शवादी हो।
सन 1516 मे एक अंंग्रेजी थामस मोरे नाम के लेखकने “युटोपिया “नामक किताब लिखी थी जिसमें एक टापू पर रहने वाले आदर्श समाज की स्थापना की कल्पना की थी।
तब से जब कहीं भी आदर्श स्थिति की चर्चा होती है तो रामराज्य के स्थान पर युटोपिया शब्द का उपयोग किया जाता है।
इस शब्द का वर्णन सर थॉमस मोर की प्रसिद्ध किताब Of the Best State of a Republic, and of the New Island Utopia में हुआ है, यह किताब 1516 ई. में लिखी गई थी और जिसमें अटलांटिक महासागर के बीच एक ऐसी जगह की कल्पना की गयी थी जहाँ बिल्कुल ही आदर्श राज्य जैसा शासन स्थापित हैІ
इसी वजह से हर वो आदर्श वस्तु या जगह जो सपनो या कल्पनाओ में तो सही लगती हो लेकिन उसका अस्तित्व असल परिवेश में न हो , यूटोपिया शब्द से इंगित की जा सकती है І