विद्युत क्षेत्र तीव्रता
वैधुत क्षेत्र में किसी विन्दु पर रखे परीक्षण पर आवेश पर लगने वाले वल तथा परीक्षण आवेश के मान की निष्पत्ति को उस विन्दु पर वैधुत क्षेत्र की तीव्रता कहते हैं इसे E से प्रदर्शित करते हैं
माना वैधुत क्षेत्र में रखे किसी परीक्षण आवेश q पर लगने वाला f हैं
विद्युत क्षेत्र तीव्रता E = f /q
तीव्रता का S.I. मात्रक
विद्युत क्षेत्रीय की तीव्रता का S.I. मात्रक न्यूटन/कूलाम है।लेकिन S.I. पद्धति में विद्युत क्षेत्रीय की तीव्रता (या संक्षेप में केवल विद्युत क्षेत्रीय) का मात्रक (unit) (किग्रा×मीटर)/(एम्पियर×सेकंड³) भी है।
विमीय सूत्र
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का विमीय सूत्र [MLT⁻³A⁻¹] है तथा C.G.S. मात्रक डायन/स्थैत कूलाम है।