विशिष्ट चालकता
विशिष्ट चालकता को निम्न प्रकार से परिभाषित कर सकते हैं इसे आसान भाषा में बोले तो विशिष्ट प्रतिरोध के व्युत्क्रम को ही हम विशिष्ट चालकता कहते हैं इसको हम ग्रीक भाषा का शब्द कोपा (K)अर्थात के K प्रतिक द्वारा निरूपित करते हैं एवं इस का SI मात्रक सीमेंस या Sm-1 होता है विशिष्ट चालकता ताप और दाब पर निर्भर करती है जिस ताप और दाब पर इसका मापन होता है विशिष्ट चालकता की इकाई Ω-1 cm-1 होती है
K=1/ ρ
ρ =RA/l [ इसका मान के मान मे रखने पर ]
K= 1/RA/l = l/RA [ l = 1 cm , A = cm2 ]
K = 1/R या K = C [ C = 1/R ]
विशिष्ट चालकता कि इकाई = K= l/RA अर्थात K = cm/Ωcm2 या K= 1/Ωcm या K= Ω-1 cm-1 या K = Scm-1