बलबन ने मंगोल आक्रमणों से बचने के लिए सर्वप्रथम पुराने किलों (दुर्गों) की मरम्मत करवाई और नए किलों का निर्माण करवाया। वहाँ पर विश्वसनीय और अनुभवी अधिकारियों तथा हृष्ट-पुष्ट सैनिकों को नियुक्त किया। उनके लिए शस्त्र एवं भोजन सामग्री की व्यवस्था भी कराई।
Stay updated via social channels