लार्ड इर्विन वासयराय ने 1929 में एडविन लुटियन्स को वाइसरीगल लॉज में मुगल गार्डन बनाने के लिए नियुक्त किया था। सर एड्विन्स लैंडसीयर लूट्यन्स बीसवीं शताब्दी के एक प्रसिद्ध ब्रिटिश वास्तुकार थे, जिन्हें अपने युग की आवश्यकताओं के अनुसार परंपरागत शैली को कल्पनापूर्वक अपनाने के लिये याद किया जाता है। इन्होंने कई इंग्लिश भवन बनाये, व मुख्यतः इन्हें भारत की तत्कालीन राजधानी नई दिल्ली की अभिकल्पना के लिये जाना जाता है।