संचार के विभिन्न साधनों की उपयोगिता
भारत ने संचार के क्षेत्र में अच्छी प्रगति की है। हमारी डाक संचार व्यवस्था, विश्व में सबसे बड़ी है। यह पत्र, पार्सल, किताबें, अखबार, बिजली व टेलीफोन के बिल आदि स्थल या वायु परिवहन द्व रा लोगों तक बहुत जल्दी पहुँचाता है। हम लोग टेलीफोन (दूरभाष) और मोबाइल फोन का प्रयोग बातचीत के लिए करते हैं।
रेडियो व टेलीविजन के माध्यम से हम पूरे विश्व की जानकारियाँ घर बैठे प्राप्त कर लेते हैं। टेली. विजन द्वारा हमारा मनोरंजन होता है। टेलीकांफ्रेंसिंग और वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा हम बहुत दूर बैठे किसी व्यक्ति से इस प्रकार बाते कर लेते हैं, जैसे वह हमारे सामने बैठा हो।