in Physics
edited
विद्युत सेल क्या है यह कितने प्रकार के होते है electric cell का अविष्कार किसने किया primary cell प्राथमिक सेल और सेकेंडरी सेल क्या है और उपयोग हिंदी में.

1 Answer

0 votes

edited

विद्युत सेल

विद्युत सेल एक ऐसी युक्ती है जो रासायनिक उर्जा को विद्युत उर्जा में बदलती है विद्युत सेल से  पैदा कर सकने का यंत्र होता है इस लिए जो cell रासायनिक उर्जा से विद्युत उर्जा बनाते है उन विद्युत सेलों को विद्युत रासायनिक सेल  कहते है

प्राथमिक सेल

ये ऐसे सेल होते है जो एक बार ही use किये जाते है जैसे घड़ी या रिमोट में डालने वाले सेल जो प्राथमिक सेल का रासायनिक पदार्थ की रासायनिक ऊर्जा का पूरा उपयोग कर लेने पर वह खत्म हो जाता है तो विद्युत धारा बनना बन्द हो जाती है और यदि हम चाहते है कि प्राथमिक सेल फिर से काम करना स्टार्ट कर दे तो हमे उस सेल में नया रासायनिक पदार्थ डालना पड़ेगा हम इसे आवेशित नही कर सकते

प्राथमिक सेल डेनियल सेल,वोल्टीय सेल , और लेकलांशे सेल होते है


द्वितीयक सेल

यह सेल एक बार उपयोग में लिए जाने के बाद पुनः आवेशित हो जाते है और उपयोग में लिए जाते है यह सीधे विद्युत से आवेशित हो सकते है द्वितीयक सेल विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा के रूप में रख लेते है फिर बाद में उसी रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल कर हम उपयोग में ले सकते है जैसे इन्वर्टर वाली battery और mobile phone की battery


Alessandro volta जिसे हम वोल्टा कहते है यह एक भौतिक विज्ञानी और साथ ही एक chemist थे 1800इ में ये famous वैज्ञानिक थे

Related questions

Category

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...