विद्युत सेल
विद्युत सेल एक ऐसी युक्ती है जो रासायनिक उर्जा को विद्युत उर्जा में बदलती है विद्युत सेल से पैदा कर सकने का यंत्र होता है इस लिए जो cell रासायनिक उर्जा से विद्युत उर्जा बनाते है उन विद्युत सेलों को विद्युत रासायनिक सेल कहते है
प्राथमिक सेल
ये ऐसे सेल होते है जो एक बार ही use किये जाते है जैसे घड़ी या रिमोट में डालने वाले सेल जो प्राथमिक सेल का रासायनिक पदार्थ की रासायनिक ऊर्जा का पूरा उपयोग कर लेने पर वह खत्म हो जाता है तो विद्युत धारा बनना बन्द हो जाती है और यदि हम चाहते है कि प्राथमिक सेल फिर से काम करना स्टार्ट कर दे तो हमे उस सेल में नया रासायनिक पदार्थ डालना पड़ेगा हम इसे आवेशित नही कर सकते
प्राथमिक सेल डेनियल सेल,वोल्टीय सेल , और लेकलांशे सेल होते है
द्वितीयक सेल
यह सेल एक बार उपयोग में लिए जाने के बाद पुनः आवेशित हो जाते है और उपयोग में लिए जाते है यह सीधे विद्युत से आवेशित हो सकते है द्वितीयक सेल विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा के रूप में रख लेते है फिर बाद में उसी रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल कर हम उपयोग में ले सकते है जैसे इन्वर्टर वाली battery और mobile phone की battery
Alessandro volta जिसे हम वोल्टा कहते है यह एक भौतिक विज्ञानी और साथ ही एक chemist थे 1800इ में ये famous वैज्ञानिक थे