विद्युत ऊर्जा
किसी चालक की विद्युत ऊर्जा वह ऊर्जा होती है जो किसी चालक मे विद्युत आवेश के प्रवाहित होने मे व्यय होती है ,विद्युत उर्जा कहलाती है।
यदि किसी चालक के सिरों के बीच उत्पन्न विभवान्तर v है तब चालक के एक सिरे से दूसरे सिरे तक q आवेश को लाने मे किया गया कार्य
W=v × q जूल होगा ।अर्थात् v ×q जूल ऊर्जा व्यय होगी ।
अत:किया गया कार्य/व्यय की गई ऊर्जा ,
विद्युत ऊर्जा का सूत्र
W= v × q जूल
W= v × I × t जूल (चुंंकि q = I ×t )
W= i2Rt जूल (v = I × r )
W = v2 t /R जूल ( I = v/r )