in SST
edited
भारत के असमाप्त होनेवाले भौम जल संसाधन के बारे में बताओ |

1 Answer

0 votes

edited
भारत के असमाप्त होने वाले जल संसाधन ऐसे संसाधन हैं जिन्हें हम कुँओं और नल-कुपों की सहायता से प्रयोग में ला सकते हैं, विशेषकर उन परिस्थितियों में जब भूमि को धरातल पर पाए जाने वाले जल की कमी हो जाए । भारत में भौम जल की सम्भावित क्षमता लगभग 434 अरब घन मीटर है। भौम जल का अधिकतर भाग भारत के मैदानी भागों में पाया जाता है । उत्तरा भारत में, क्योंकि वर्षा अधिक होती है इसलिए वर्षा का एक बड़ा भाग रिस-रिसकर भमि के नीचे चला जाता है, इसलिए वहाँ भौम जल की मात्रा बढ़ जाती है ।
अभी तक हम इस भौम जल के 37% भाग का ही उपयोग करने में समथ हुए हैं।

Related questions

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...