डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित है डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना वर्ष 2011 में की गई थी यह उद्यान धार जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित कुक्षी तहसील की बाग गुफाओं के बीच लगभग 0.89 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार धार जिले के इस उद्यान क्षेत्र में वर्ष 2006 में डायनासोर के कम से कम 100 अंडों की खोज की ग‌ई थी अंडों के साथ डायनासोर के घरौंदे भी जीवाश्मकृत अवस्था में पाए गए हैं वैज्ञानिकों के अनुसार डायनासोर के यह जीवाश्म लगभग 6.5 करोड़ वर्ष पुराना है।