Networking में server एक प्रकार का कंप्यूटर होता है जिसका काम data store करना और network से connected दुसरे computers और devices (जिन्हें client कहा जाता है) को service provide करना होता है। जब client को किसी प्रकार की जानकारी या data की जरूरत होती है तो वह उससे सम्बंधित सर्वर से संपर्क स्थापित करके उसे उस जानकारी को प्राप्त करने के लिए request भेजता है, रिक्वेस्ट मिलते ही सर्वर कुछ जरुरी process करने के बाद क्लाइंट को जवाब में वह डाटा भेज देता है।