Stock android, android operating system का वो Version होता है, जिसमे कोई भी मॉडिफिकेशन नहीं किया गया होता है। Stock android को Pure Android भी कहते है। पहले इस Stock android को nexus फ़ोन में इस्तेमाल किया जाता था । लेकिन अब गूगल नेक्सस के आलावा भी बहुत सी कम्पनी इस Stock android का इस्तेमाल कर रही है । Stock android जो की एंड्राइड का ऑफिसियल सोर्स कोड होता है। उसे इस हिसाब से बनाया गया होता है की वह किसी भी बेसिक फ़ोन पर बहुत ही अच्छे तरीके से चल सके, और काम कर सके। इसमे फालतू के एप्प नहीं होते है। जिससे Stock android फ़ोन में काफी स्मूथ चलता है।