विक्रम संवत 58 ई.से प्रारंभ हुआ | विक्रम संवत् का प्रारंभ 57 ईसा पूर्व में उज्जैन के राजा विक्रमादित्य द्वारा जारी किया गया। ईसवी के पश्चात् संवत की गणना करते समय प्रत्येक सन् में 57 वर्ष और जोड़कर संवत् की गणना की जाती है। 'विक्रम संवत' के उद्भव एवं प्रयोग के विषय में विद्वानों में मतभेद है। मान्यता है कि सम्राट विक्रमादित्य ने ईसा पूर्व 57 में इसका प्रचलन आरम्भ कराया था। कुछ लोग ईसवी सन 78 और कुछ लोग ईसवी सन 544 में इसका प्रारम्भ मानते हैं।