सरकारी प्रसारणकर्ता दूरदर्शन ने साल 1982 में 25 अप्रैल को रंगीन प्रसारण की शुरुआत की थी.
इसकी शुरुआत तब के मद्रास और आज के चेन्‍नई से हुई थी. भारत में टेलीविजन (TV) की शुरुआज 15 सितंबर, 1959 में दिल्‍ली से हो चुकी थी, लेकिन रंगीन टीवी ने दूरदर्शन (Doordarshan) का क्रेज बढ़ा दिया था. समृद्ध लोगों के लिए कलर टीवी स्‍टेटस सिंबल बन गया था.