श्रीनगर में स्थित शालीमार बाग व निशात बाग जहाँगीर द्वारा निर्मित है | इस बाग में चार स्तर पर उद्यान बने हैं एवं जलधारा बहती है। इसकी जलापूर्ति निकटवर्ती हरिवन बाग से होती है। इसे जहाँगीर ने अपनी प्रिय एवं बुद्धिमती पत्नी मेहरुन्निसा के लिये बनवाया था, जिसे नूरजहाँ की उपाधि दी गई थी | निशात बाग कशमीर(श्रीनगर से 11किमी पूरब मे) मे स्थित है। इसका र्निमाण नूरजहंआ के भाई आसफ खान ने करवाया था। यह बाग डल झील के पूरब मे है निशात बाग का अर्थ होता है खुशियों का बगीचा।