in General Knowledge
edited
भारतीय इतिहास में बाजार मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?

1 Answer

0 votes

edited
  • अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण पद्धति की शुरुआत की।

 

  • अलाउद्दीन खिलजी (1296 ई.-1316 ई.):
    • वह जलालुद्दीन खिलजी के भतीजे और दामाद थे, अलाउद्दीन खिलजी ने उनकी हत्या कर दी और 1296 में सिंहासन का उत्तराधिकारी बना।
    • उसने पहले गुजरात पर विजय प्राप्त की फिर उसने रणथंभौर, चित्तौड़ और मालवा पर कब्जा कर लिया।
    • वह पहले तुर्की सुल्तान थे जिन्होंने धर्म को राजनीति से अलग कर दिया था

Related questions

Category

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...