भारत में मुसलमानों की उच्च शिक्षा के लिए सर सैय्यद अहमद सर्वाधिक योगदान रहा | सैयद अहमद ख़ाँ का जन्म 17 अक्टूबर 1817 में दिल्ली के सादात (सैयद) ख़ानदान में हुआ था। उन्हे बचपन से ही पढ़ने लिखने का शौक़ था और उन पर पिता की तुलना में माँ का विशेष प्रभाव था। इनकी मृत्यु 27 मार्च 1898 को हृदय गति रुक जाने के कारण हुई।
Stay updated via social channels