क्लोरीन की खोज वैज्ञानिक शीले (Scheele) ने सन् 1774 ई० में HCl पर MnO2 की अभिक्रिया द्वारा की, तथा डेवी ने सन 1810 ई० में यह स्थापित किया कि यह एक तत्व है इसके रंग के आधार पर इसका नाम क्लोरीन (chlorine in Hindi) रखा गया।
क्लोरीन एक रासायनिक तत्व है, जिसकी परमाणु संख्या 17 तथा संकेत Cl है। ऋणात्मक आयन क्लोराइड के रूप में यह साधारण नमक में उपस्थित होती है और सागर के जल में घुले लवण में प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। सामान्य तापमान और दाब पर क्लोरीन (Cl2 या "डाईक्लोरीन") गैस के रूप में पायी जाती है।
क्लोरीन के भौतिक गुण
- क्लोरीन हल्के पीले रंग की तीखी गंध वाली गैस है।
- यह वायु से लगभग 2.5 गुना भारी गैस है।
- यह जल में विलेय है।
- यह अत्यधिक विषैली गैस है तथा यह दम घोटने वाली गैस है।