Welcome to the Hindi Tutor QA. Create an account or login for asking a question and writing an answer.
Pratham Singh in Computer
edited
Bootstrap कों समझाइये

1 Answer

0 votes
Deva yadav
edited

Bootstrap

Bootstrap एक प्रकार का Framework है जिसे HTML, CSS और Javascript से बनाया गया है जिसका उपयोग Responsive और Mobile Friendly Website बनाने के लिए किया जाता हैं ।

Bootstrap को Twitter कंपनी के Employee Mark Otto और Jacob Thornton ने अपनी एक टीम के साथ मिलकर बनाया था ।

शुरुआत में उन्होंने इसे Twitter Blueprint नाम दिया था क्योंकि वे इसे Twitter के लिए एक Internal Tool की तरह उपयोग करना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने इसे 19 अगस्त 2011 में एक open Source Project के रूप में GitHub पर Bootstrap के नाम से Release कर दिया ताकि दुसरे लोग भी इसका Use कर इसका फायदा ले सकें।

देखते ही देखते यह बहुत ज्यादा popular हो गया और आज पूरी दुनिया के Developers Responsive Website Design करने के लिए इसका उपयोग करते हैं। वैसे तो इस प्रकार के कई सारे Frameworks हैं लेकिन Bootstrap उनमे से सबसे ज्यादा Popular और सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला Framework है।

जब कोई वेब डिज़ाइनर Bootstrap से वेबसाइट डिजाईन करता है तब उसे बहुत ज्यादा Coding करने की जरूरत नही पड़ती क्योंकि बूटस्ट्रैप में पहले से ही कई सारे Codes दिए गये होते हैं जिन्हें HTML Page पर सिर्फ Reuse किया जाता ह।

Bootstrap में CSS के कई सारे Predefined Classes होते हैं जिन्हें आसानी से अपने पेज पर Call करके Use किया जा सकता है।

Bootstrap एक Grid System पर काम करता है जो की पूरे पेज को बराबर Columns और rows में Divide करता है। सभी Rows और Columns के लिए अलग-अलग CSS Classes बनाये गये हैं जिन्हें जरूरत के अनुसार अपने Web Page पर उपयोग किया जा सकता ह।

...