जलीय जीव; जैसे-मछली में क्लोम जिन्हें गिल अथवा गलफड़े भी कहते हैं। क्लोम त्वचा से बाहर निकले होते हैं। ये क्लोम जल में घुली हुई ऑक्सीजन का अवशोषण करते हैं। क्लोम में अनेक रक्त वाहिनियाँ पायी जाती हैं। इन रक्त वाहिनियों में गैसों का आदान-प्रदान होता है।
Stay updated via social channels