श्वसन की ग्लाइकोलिसिस क्रिया कोशिका द्रव्य में लेकिन पाइरूविक अम्ल तथा श्वसन के दौरान बने NADH2 का ऑक्सीकरण माइट्रोकाँड्रिया के अंदर होता है। इसके लिए आवश्यक प्रोटीन माइट्रोकाँड्रिया के क्रिस्टी में उपस्थित रहते हैं। इसके अलावा माइट्रोकाँड्रिया ATP जंतुओं का संचय भी करती है। अतः माइट्रोकाँड्रिया ऑक्सीकरण द्वारा जीव कोशिकाओं के लिए ऊर्जा का उत्पादन करता है। इसी कारण इसे कोशिका का ऊर्जागृह (पावर हाउस) भी कहते हैं ।