विचलन कोण
प्रिज्म पर आपतित होने वाली किरणे अपने मार्ग से विचलित हो जाती है। इस प्रकार आपतित किरण और निर्गत किरण के बीच बनने वाले कोण को प्रकाश किरण का विचलन कोण कहलाता है।
विचलन कोण का मान आपतन कोण ,प्रिज्म के पदार्थ , ताप तथा प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर निर्भर करता है ।
यदि किसी प्रिज्म का प्रिज्म केाण A तथा अल्पतम विचलन केाण डेल्टा एम हो तो प्रिज्म के पदार्थ का अपवर्तनांक