विद्युत बाहक बल
किसी विद्युत परिपथ मे विद्युत धारा के प्रवाह को लगातार बनाये रखने के लिये आवश्यक होने वाले बल को विद्युत बाहक बल कहते है।
विद्युत बाहक बल को विद्युत सेल ,जनित्र ,तापयुग्म प्रकाश विद्युत सेल तथा पाइजो विद्युत स्त्रोत से प्राप्त किया जाता है।
या
किसी विद्युत सर्किट में लगने वाला वह बल, जो कि सर्किट में इलेक्ट्रॉन को गति प्रदान करने में मदद करता है, उसे विद्युत वाहक बल (Electro Motive Force) कहते हैं। इसको अंग्रेजी के बड़े अक्षर ‘E’ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है इसका मात्रक वोल्ट होता है, इसे मापने के लिए वोल्टमीटर का उपयोग किया जाता है।