in Chemistry
edited
विलयन को परिभाषित कीजिये

1 Answer

0 votes

edited

विलयन (Solution):

 दो या दो से अधिक घटकों या अवयवो के समांगी मिश्रण को विलयन (Solution) कहते हैं किसी भी विलयन के उपादानो मे एक निश्चित तापमान पर आप निश्चित अनुपात में एक सीमा तक परिवर्तित कर सकते हैं जैसे जब हम नमक को पानी में गोल घोलते हैं तो हमें एक समांगी मिश्रण (Homogeneous Mixture) प्राप्त होता है यह समांगी मिश्रण नमक का पानी में विलयन कहलाता है ।

इसी प्रकार के और भी मिश्रण या विलयन है जैसे – तांबे का सोने के साथ मिश्रण, पारे का सोडियम के साथ मिश्रण, जल मैं ग्लूकोस का मिश्रण, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन का मिश्रण, क्लोरोफॉर्म और नाइट्रोजन गैस का मिश्रण, हाइड्रोजन तथा पैलेडियम का विलयन आदि ।

विलेय + विलायक = विलयन

जब किसी विलयन को दो घटकों या अवयवो से बनाया जाता है तो वह द्विअंगीय विलयन (Binary Solution) कहलाता हैं ।जबकि किसी विलयन को तीन घटकों या अवयवो को मिलाकर बनाया जाता है तो वह त्रिअंगीय विलयन (Triangulation Solution) कहलाता हैं ।

जब हम विलेय और विलायक को घोलते हैं तो विलयन के चार परिणाम प्राप्त हो सकते हैं जैसे – एक दूसरे के संपर्क में आने के बाद वे अलग-अलग रहे, एक दूसरे के संपर्क में आने के बाद वे पायस( वे पदार्थ जो विलायक मे घुलने के बाद पात्र कि तली मे जम जाते है जैसे ‌- खाडिया) बना सकते हैं जब एक अवयव जल हो, हो सकता है कि वे एक दूसरे से मिलकर एक समांगी मिश्रण बन सकते है, या दोनों पदार्थों की रासायनिक क्रिया होने के बाद एक या एक से अधिक योगिक बन सकते है ।

Related questions

Category

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...