जलप्रपात दो प्रकार के होते हैं
प्राकृतिक जल प्रपात
एक प्राकृतिक जल प्रपात जो अधिकतर पर्वतीय क्षेत्र में पाए जाते हैं जहां पर भूतल का उतार-चढ़ाव अधिक होता है वर्षा ऋतु में छोटे-बड़े जलप्रपात प्राय सभी पहाड़ी क्षेत्र में देखने को मिलते हैं लेकिन ऐसी जगह पर बनते हैं जहां पर पानी इकख्ट्टा हो जाता है और पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के कारण में ऊपर से नीचे की ओर गिरता है पानी के गिरने की वजह से भूतल में कटाव होता है और इस कारण जलप्रपात बड़ा बन जाता है
कृतिम जलप्रपात -
कृतिम जलप्रपात जो जलप्रपात होते हैं जो अधिकतर नहरों पर बनाए जाते हैं पानी के वेग को कम करने के लिए कई जगह पर सिंचाई के लिए भी नेहरों पर जलप्रपात बनाए गए हैं यह सभी जलप्रपात कृतिम जलप्रपात कहलाते हैं