in इतिहास
edited
हल्दी घाटी का युद्ध कब हुआ था?

1 Answer

0 votes

edited

हल्दी घाटी का युद्ध 1576 मे हुआ था।

  • यह मेवाड़ के राणा, महाराणा प्रताप और मुगल सम्राट अकबर के बीच लड़ा गया था।
  • मुगल सेना का नेतृत्व आमेर के मान सिंह प्रथम ने किया था।
  • अबुल फजल का कहना है कि युद्ध के शुरूआती दौर में मुगल सेना को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
  • हल्दीघाटी अरावली पर्वत श्रृंखला का एक क्षेत्र है, जो राजस्थान में राजसमंद और पाली जिलों को जोड़ता है, जिसका नाम इसकी पीली-हल्दी रंग की मिट्टी से प्रेरित है।
  • दोनों सेनाओं ने चार घंटे तक चले युद्ध में मुगलों को भारी नुकसान पहुंचाया और महाराणा बाल-बाल बचे।

Related questions

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...