निजामुद्दीन औलिया सूफी संत ने कहा था ‘दिल्ली अभी दूर है। दिल्ली सल्तनत के शासक गियासुद्दीन तुगलक तथा शेख निजामुद्दीन औलिया में मतभेद था। इब्नबतूता के अनुसार जब सुल्तान गियासुद्दीन बंगाल में था तभी उसे उलुग खां के व्यवहार के चिंताजनक समाचार प्राप्त हुए। उसे सूचना मिली कि वह अपने समर्थकों की संख्या बढ़ा रहा है और शेख निजामुद्दीन औलिया का शिष्य बना गया है। उस शेख से सुल्तान के संबंध अच्छे न थे। सुल्तान ने उलूग खां और निजामुद्दीन औलिया को दिल्ली पहुुचने पर दंड देने की धमकी दी जिसके बारे में औलिया ने कहा कि 'दिल्ली अभी दूर है।