बिन्स्टन चर्चिल ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को भारत का ‘फकीर’ कहा था। दिसम्बर 1931 गोलमेज सम्मेलन के समय गांधीजी के लंदन प्रवास के समय गांधीजीने युक्रेनयन मूल के लंदन वासी प्रसिद्ध चित्रकार जैकब क्रैमर को अपना समय दिया और क्रैमर ने प्रतिदिन दो-तीन कर गांधीजी के कई चित्र बनाये उस समय यह खबर अखबारों में प्रकाशित हुई कि क्रैमर गांधी जी के चित्र बना रहें हैं, चर्चिल उस समय विपक्ष में थे।