अकबर ने 1562 में मेडता पर सरफुद्दीन के नेतृत्व में विजय प्राप्त की। वहाँ का शासक जयमल था। यहाँ का शासक जयमल मेवाड़ के राजा उदयसिंह का सामन्त था। मेड़ता पर आक्रमण के समय मुग़ल सेना का नेतृत्व सरफ़ुद्दीन कर रहा था। उसने जयमल एवं देवदास से मेड़ता को छीनकर 1562 ई. में मुग़लों के अधीन कर दिया।
Stay updated via social channels