सिंगापुर में 5वीं लाइट इम्फैन्ट्री के सात सौ लोगों ने गदर पार्टी से प्रेरित होकर जमादार चिश्ती खान एवं सूबेदार डुंडे खान नेतृत्व में विद्रोह किया। ग़दर पार्टी भारत को अंग्रेज़ों की पराधीनता से मुक्त कराने के उद्देश्य से बना एक संगठन था। इसे अमेरिका और कनाडा के भारतीयों ने 15 जूलाई 1913 सैन फ्रांसिस्को नगर में बनाया था। इसे प्रशान्त तट का हिन्दी संघ भी कहा जाता था। यह पार्टी "हिन्दुस्तान ग़दर" नाम का पत्र भी निकालती थी जो उर्दू और पंजाबी में छपता था।
Stay updated via social channels