in इतिहास
edited
23 दिसम्बर, 1912 को गर्वनर जनरल लॉर्ड हार्डिंग पर दिल्ली के चाँदनी चौक में बम फेंकने का काण्ड किसके नेतृत्व में हुआ था ?

1 Answer

0 votes

edited

23 दिसम्बर, 1912 को गर्वनर जनरल लॉर्ड हार्डिंग पर दिल्ली के चाँदनी चौक में बम फेंकने का काण्ड रास बिहारी बोस के नेतृत्व में हुआ था।

  • 23 दिसंबर 1912 को वायसराय लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंका गया था, जब उनका जुलूस चांदनी चौक से आगे बढ़ रहा था।
  • इस प्रयास में वायसराय घायल हो गया, लेकिन उसका महावत (हाथी का चालक और रक्षक) मारा गया।
  • सरकार भूमिगत गतिविधियों को नष्ट करने के अपने प्रयासों को मजबूत करती है।

Related questions

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...