ट्रावनकोर में वहाँ के दीवान वेली थम्पू ने कंपनी की बढ़ती ज्यादतियो के विरुद्ध एक सशक्त विद्रोह को नेतृत्व किया था त्रावणकोर के दीवान वेलु थम्पी ने केरल में अंग्रेजों के विरूद्ध वर्ष 1808 में आन्दोलन का नेतृत्व किया था। वर्ष 1805 में गवर्नर जनरल द्वारा त्रावणकोर (केरल) के महाराजा को सहायक संधि के लिए विवश करने पर त्रावणकोर रियासत के दीवान वेलु थम्पी ने ब्रिटिशों के विरुद्ध विद्रोह कर दिया था।
Stay updated via social channels