रौलेट एक्ट के विरूद्ध महात्मा गॉंधी ने सत्याग्रह सभा गठित की जिसके सदस्यों को रौलेट एक्ट की अवहेलना करने की प्रतिज्ञा लेनी पड़ी थी। रॉलेट एक्ट' को काला कानून भी कहा जाता है। यह 19 मार्च 1919 को भारत की ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में उभर रहे राष्ट्रीय आंदोलन को कुचलने के उद्देश्य से निर्मित कानून था।
Stay updated via social channels