महात्मा गांधी ने अपने विचारों के प्रसारण हेतु हरिजन का समाचार पत्र का सम्पादन किया था। गांधी जी के संरक्षण एवं प्रेरणा से 23 फरवरी सन् 1932 ई. को ‘हरिजन सेवक’ नामक साप्ताहिक पत्र वियोगी हरि के संपादकत्व में दिल्ली से प्रकाशित हुआ। बाद में किशोर लाल मशरुवाला ने इसका संपादन किया। ‘हरिजन सेवक’ 1942 ई. के आंदोलन के दौरान बंद हो गया था। प्रतिबंध हटने के पश्चात पुनः श्री प्यारे लाल के संपादकत्व में निकलना प्रारंभ हुआ।
Stay updated via social channels