सी.एफ. एण्डूज दीनबंधु उपनाम से जाने जाते थे। एंड्रयूज को यह उपाधि प्रवासी भारतीयों के उद्धार के लिए किए गए उनके प्रयासों के चलते मिली है। सर्वप्रथम एंड्रयूज को दीनबंधु की उपाधि भारतीय मूल के गिरमिटिया मजदूर (विदेश भेजे गए भारतीय गुलाम मजदूर) व सामान्य मजदूरों द्वारा फिजी में दी गई थी।