in इतिहास
edited
अप्रैल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए मद्रास प्रान्त में त्रिचनापल्ली से वेदरनियम तक की पद यात्रा किसके नेतृत्व में आयोजित की गई थी?

1 Answer

0 votes

edited

अप्रैल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए मद्रास प्रान्‍त में त्रिचनापल्‍ली से वेदरनियम तक की पद यात्रा चक्रवर्ती राजगोपालाचार्य के नेतृत्‍व में आयोजित की गई थी। 

  • सी. राजगोपालाचारी ने अप्रैल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक मार्च का आयोजन किया।
  • उन्हें अप्रैल 1930 में तंजौर तट पर त्रिचिनोपोली से वेदारण्यम तक नमक मार्च का नेतृत्व करने के लिए गिरफ्तार किया गया था।
  • वह भारत के पहले और अंतिम भारतीय गवर्नर-जनरल थे।

Related questions

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...