दक्षिण भारतीय उदारवादी संघ की स्थापना पी. त्यागराय तथा टी. एम. नैयर ने की थी। राष्ट्रीय उदारवादी संघ की स्थापना 1919 में कांग्रेस के नर्म दल के नेताओं द्वारा की गयी थी। तेज बहादुर सप्रू, वी.एस. श्रीनिवास शास्त्री और एम.आर. जयकर इस पार्टी के सदस्य थे। उदारवादी ब्रिटिश शासन के समर्थक एवं प्रशंसक थे।