1938 ई. में सुभाषचन्द्र बोस के सहयोग से 'हिन्द मज़दूर सेवक संघ' की स्थापना हुई। बंगाल में पहली 'मज़दूर किसान पार्टी' की स्थापना 1925 ई. में हुई। जिसका प्रथम अधिवेशन सोहनलाल जोशी की अध्यक्षता में कलकत्ता में हुआ 1938 ई. में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस, लाल ट्रेड यूनियन कांग्रेस एवं राष्ट्रीय फ़ेडरेशन ऑफ़ ट्रेड यूनियन्स में पुनः एकता स्थापित हो गई। इस प्रकार 1938 ई. में इसका पहला अधिवेशन नागपुर में हुआ।