'चक्कर लगाने वाली देशभक्ति' शब्दावली का प्रयोग कांग्रेस पार्टी के लिए हुआ था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपना पहला सत्र 28 से 31 दिसंबर 1885 तक बॉम्बे में सेवानिवृत्त सिविल सेवा अधिकारी एलन ऑक्टेवियन ह्यूम की पहल पर आयोजित किया । 1883 में, ह्यूम ने कलकत्ता विश्वविद्यालय के स्नातकों को एक खुले पत्र में भारतीय हितों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक संस्था के लिए अपने विचार को रेखांकित किया था ।