'यवनिका' संस्कृति के नाटकों मे पटाक्षेप के लिए प्रयोग किए जाने वाला यूनानी शब्द है। यवनिका का अर्थ होता है, मंच का परदा। किन्तु नाटक मंचन हेतु प्रयुक्त होने वाले पर्दों के यूनानी संस्कृति से आगत होने के कारण प्रचलन में आया । एक मान्यता के अनुसार प्राचीन काल में नाटक के परदे संभवतः यवन देश में उत्पादित कपड़े से बनते थे, इसीलिये इनको यवनिका कहते थे।