बाबर की प्रसिद्ध युद्ध नीति 'तुग़लकनाम' का प्रयोग सर्वप्रथम पानीपत के प्रथम युद्ध में किया था। तुलुगमा पद्धति का प्रयोग उजबेक लोग युद्ध में प्रायः किया करते थे। यह युद्ध की एक ऐसी पद्धति थी जिसके अनुसार फौजें पहले शत्रु सेना के बगल की ओर मुड़ती थीं और फिर एक साथ सामने और पीछे की ओर हमला कर तेजी से तीरों की बौछार करती थी |
Stay updated via social channels