ग्रेट निकोबार द्वीप
भारत का दक्षिणतम बिंदु 'इंदिरा प्वाइंट' (Indira Point) है, जो भारत के ग्रेट निकोबार द्वीप के 6°45' उत्तरी अक्षांश पर स्थित है। इंदिरा प्वाइंट को पिगमेलियन प्वाइंट तथा पारसन प्वाइंट भी कहते हैंं। इंदिरा पॉइंट अंडमान और निकोबार द्वीप समूह राज्य के निकोबार जिला और ग्रेट निकोबार तहसील के अंतर्गत पड़ता है। प्रशासनिक रूप से यह लक्ष्मीनगर पंचायत के अधीन है।