बकरियो की संख्या सबसे अधिक भारत मे है। बकरी एक पालतू पशु है, जिसे दूध तथा मांस के लिये पाला जाता है। इसके अतिरिक्त इससे रेशा, चर्म, खाद एवं बाल प्राप्त होता है। विश्व में बकरियाँ पालतू व जंगली रूप में पाई जाती हैं और अनुमान है कि विश्वभर की पालतू बकरियाँ दक्षिण पश्चिमी एशिया व पूर्वी यूरोप की जंगली बकरी की एक वंशज उपजाति है।