इन्दिरा प्वाइंट
इन्दिरा प्वाइंट भारत का सबसे दक्षिणी बिन्दु या छोर है। यह निकोबार द्वीप में स्थित है। भारत का सम्पूर्ण भूभाग उत्तरी गोलार्ध में स्थित होने के कारण भूमध्य रेखा के उत्तर में पड़ता है। भूमध्य रेखा को शून्य डिग्री अक्षांश माना जाता है। इन्दिरा प्वाइंट भारत के पूर्व में स्थित बंगाल की खाड़ी में भारत के भूभाग का सबसे दक्षिणी छोर है। इस बिन्दु का नाम भूतपूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के नाम पर रखा गया है।
Stay updated via social channels