in भूगोल
edited
लम्बे समय तक शान्त रहने के पश्चात उद्गारित होने वाला ज्वालामुखी क्या कहलाता है?

1 Answer

0 votes

edited

लम्बे समय तक शान्त रहने के पश्चात उद्गारित होने वाला ज्वालामुखी सुषुप्त ज्वालामुखी कहलाती है। 

  • सुषुप्त’ ज्वालामुखी के सन्दर्भ में निष्क्रिय को कहते हैं|
  • ज्वालामुखियों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है:
  • सुषुप्त, और सक्रिय।
  • एक सुषुप्त ज्वालामुखी वह है जो हाल ही में नहीं फूटा है, लेकिन फिर से फटने की उम्मीद है।
  • एक मृत ज्वालामुखी वह होता है, जो पिछले 10,000 वर्षों में नहीं फटा है।

Related questions

Follow Us

Stay updated via social channels

Twitter Facebook Instagram Pinterest LinkedIn
...