वन विहार राष्ट्रीय उद्यान वन्यजीवों के साथ-साथ पक्षियों के निवास के लिए भी काफी मशहूर है इस राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की लगभग 250 प्रजातियां देखने को मिलती है जिनमें कुछ प्रवासी पक्षियां भी शामिल है इस राष्ट्रीय उद्यान में पाई जाने वाली पक्षियों में सफेद पीठ वाला गिद्ध , पिंटेल , स्पॉट बिल , ब्राह्मणी बत्तख , गोडवाल , रेड-क्रेस्टेड पोचर्ड , तोता और मोर शामिल है इसके साथ ही इस राष्ट्रीय उद्यान में 60 प्रकार की रंगीन तितलियों की प्रजाति भी पाई जाती हैं।